रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. attack on hindu minister khildas kohistani in Pakistan
Last Updated : रविवार, 20 अप्रैल 2025 (15:51 IST)

पाकिस्तान में हिंदू मंत्री पर हमला, क्या बोले पीएम शाहबाज शरीफ?

attack on hindu minister in Pakistan
attack on hindu minister in Pakistan : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में नई नहरों की योजना के खिलाफ रैली निकालने वाले प्रदर्शनकारियों ने हिंदू नेता और राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी पर हमला किया है। हमले में कोहिस्तानी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। 
 
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद और धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी शनिवार को थट्टा जिले से गुजर रहे थे, तभी प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर टमाटर और आलू फेंके और संघीय सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
 
रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कोहिस्तानी को फोन किया और घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जन प्रतिनिधियों पर हमला अस्वीकार्य है। घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी।
 
सूचना मंत्री अता तरार ने सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) गुलाम नबी मेमन से घटना का ब्यौरा तथा संघीय गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी है।

सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने भी इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने हैदराबाद क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक को हमले में शामिल व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
 
नेशनल असेंबली की वेबसाइट पर मौजूद निजी जानकारी के अनुसार, कोहिस्तानी सिंध के जमशोरो जिले से संबंध रखते हैं और 2018 में पीएमएल-एन से पहली बार संसद के सदस्य चुने गए थे। 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद वह 2024 में फिर निर्वाचित हुए और उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
बंबई हाईकोर्ट का सवाल, राज्य में कानून का शासन है या बाहुबल का