शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Arun Jaitley on US investors
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , रविवार, 15 अक्टूबर 2017 (10:54 IST)

अमेरिकी निवेशकों में भारत को लेकर बहुत दिलचस्पी : जेटली

अमेरिकी निवेशकों में भारत को लेकर बहुत दिलचस्पी : जेटली - Arun Jaitley on US investors
वाशिंगटन। वित्त मंत्री अरूण जेटली का कहना है कि अमेरिका और उसके निवेशकों के बीच भारत को लेकर बहुत दिलचस्पी है और दोनों देशों के बीच संबंध परिपक्व हैं।
 
अपनी एक सप्ताह की अमेरिका यात्रा समाप्त करते हुए जेटली ने कहा कि अमेरिका और उसके निवेशकों के बीच भारत को लेकर बहुत दिलचस्पी है।
 
अपनी यात्रा के दौरान जेटली ने अमेरिका के वित्त मंत्री और वाणिज्य मंत्री के साथ बैठकें की हैं, कोलंबिया और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित किया, न्यूयॉर्क, बॉस्टन और वाशिंगटन डीसी में निवेशकों तथा अमेरिकी कॉरपोरेट क्षेत्र के दिग्गजों के साथ बातचीत की।
 
उन्होंने कहा कि सरकार के भीतर मौजूद लोगों और अमेरिकी कंपनियों ने भारत में अब निवेश करने में बहुत दिलचस्पी दिखाई है।
 
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भारत के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जेटली ने कहा कि अमेरिकी कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही हैं।
 
उन्होंने कहा, 'कुछ भारतीय हैं जो अमेरिका में निवेश कर रहे हैं, अमेरिकी कंपनियां भारत में निवेश कर रही हैं। नवंबर में बड़ी संख्या में अमेरिकी कॉरपोरेट कंपनियां भारत में निवेश के लिए आ रही हैं।'
 
जेटली ने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर भारत और अमेरिका के बीच संबंध बहुत परिपक्व हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ को बड़ा झटका