• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. कश्मीर पर ट्वीट करना पाक राष्ट्रपति को पड़ा महंगा, ट्विटर ने भेजा नोटिस
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 26 अगस्त 2019 (20:03 IST)

कश्मीर पर ट्वीट करना पाक राष्ट्रपति को पड़ा महंगा, ट्विटर ने भेजा नोटिस

Twitter | कश्मीर पर ट्वीट करना पाक राष्ट्रपति को पड़ा महंगा, ट्विटर ने भेजा नोटिस
भारत सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने से बौखला गए पाकिस्तान द्वारा सोशल मीडिया के जरिए घाटी का माहौल बिगाड़ने की कोशिशें लगातार जारी हैं। कश्मीर को लेकर पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी भी झूठी खबरें शेयर करते हुए पाए गए। इस संबंध में ट्विटर ने राष्ट्रपति अल्वी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
 
अल्वी को नोटिस दिए जाने को लेकर वहां विरोध शुरू हो गया है। पाक की मानवाधिकार मंत्री शिरीन माजरी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि ट्विटर भी भारत की मोदी सरकार का मुखपत्र बन गया है। उसने हमारे राष्ट्रपति को नोटिस भेजा, यह बात बेहद हास्यास्पद है।
 
कश्मीर के ताजा हालात पर अल्वी ने एक वीडियो विदेशी मीडिया को ट्वीट किया था। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद की स्थिति को इस वीडियो में दिखाया गया था। पाक के दूरसंचार मंत्री मुराद सईद ने रविवार को जानकारी देते कहा कि उन्हें माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से नोटिस मिला है कि उनके ट्वीट ने भारतीय कानूनों का उल्लंघन किया है।