शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. are elon musk and Georgia meloni dating each other
Last Updated : बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (19:21 IST)

क्‍या मेलोनी और एलन मस्‍क बन रहे हैं पॉवर कपल, ‘मेलोडी’ की भी खूब हुई थी चर्चा

musk and meloni
कहते हैं इश्‍क और मुश्‍क छुपाए नहीं छुपते। कभी न कभी यह उजागर हो ही जाते हैं। हालांकि अब जो दो शख्‍सियत सुर्खियों में हैं, उनके बारे में हम यह दावा नहीं कर रहे हैं कि वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया तो यही पूछ रहा है कि क्‍या इटली की खूबसूरत पीएम जॉर्जिया मेलोनी और टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क एक दूसरे को डेट कर रहे हैं?
दरअसल, इन दोनों की जो तस्‍वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, उन्‍हें शेयर कर लोग कुछ इसी तरह की अफवाह को हवा दे रहे हैं। सचाई क्‍या है यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा, लेकिन लोगों ने मेलोनी और एलन मस्‍क को पॉवर कपल घोषित कर दिया है।

जी हां, दोनों की एक तस्‍वीर शेयर की जा रही है, तस्‍वीर मेलोनी और मस्‍क के साथ में डिनर करने की है। मस्‍क इस दौरान मेलोनी को कुछ कह रहे हैं और मेलोनी मस्‍क को ध्‍यान से देख रही हैं। जिस अंदाज में मेलोनी मस्‍क को देख रही हैं, उसने लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया है। बस फिर क्‍या था, लोगों को बातें बनाने का एक मौका मिल गया। अब लोग सोशल मीडिया में जमकर एक दूसरे को लेकर बातें बना रहे हैं।

‘मेलोडी’ भी खूब रहा चर्चा में: बता दें कि इसके पहले सोशल मीडिया ने पीएम मोदी और मेलोनी को भी नहीं बख्‍शा था। दोनों की तस्‍वीरें और वीडियो को लेकर खूब और कई तरह के मीम्‍स बनाए गए थे। दोनों के मुलाकात के इन सारे दृश्‍यों को मेलोडी नाम दिया गया था। जो मोदी और मेलोनी के नाम को मिलाकर बनाया गया था।
क्‍या कहा एलन मस्क ने: दरअसल, यह सारा वाकया शुरू हुआ था एलन मस्‍क की मेलोनी की तारीफ को लेकर। मंगलवार को न्यूयॉर्क में एक समारोह में मस्क ने भी मेलोनी की तारीफ की। उन्होंने मेलोनी को ईमानदार और सच्चा शख्स बताया। मस्क ने मेलोनी को अटलांटिक काउंसिल ग्लोबल सिटीजन अवार्ड में देते वक्त कहा कि ये उनके लिए सम्मान की बात है। जॉर्जिया मेलोनी एक ऐसी शख्सियत हैं जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं, जिन्होंने इटली के प्रधानमंत्री के रूप में अविश्वसनीय काम किया है। उनकी तारीफ में मस्क ने मेलोनी की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा हर राजनेता के बारे में नहीं कहा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेलोनी को यह पुरस्कार यूरोपीय संघ के प्रति उनके समर्थन और इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने के लिए दिया गया।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Jammu Kashmir Election : दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 54 फीसदी हुआ मतदान, जानिए कहां हुई सबसे ज्‍यादा वोटिंग