• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Apple, Ireland, tax payments, American technology company
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (19:58 IST)

एपल को बड़ा झटका, आयरलैंड में 13 अरब यूरो कर चुकाने का आदेश

एपल को बड़ा झटका, आयरलैंड में 13 अरब यूरो कर चुकाने का आदेश - Apple, Ireland, tax payments, American technology company
ब्रूसेल्स। यूरोपीय संघ ने अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एपल को आयरलैंड में 13 अरब यूरो कर के रूप में चुकाने को कहा। सूरोपीय संघ ने कहा है कि इस अमेरिकी कंपनी को लगभग कोई कर नहीं चुकाने की अनुमति देने वाले सभी अनुबंध अवैध हैं।
 
यूरोपीय संघ का यह फैसला अमेरिका के लिए नि:संदेह नागवार होगा। यूरोपीय संघ ने कहा है कि आयरलैंड की सरकार के साथ समझौतों के तहत एपल इस क्षेत्रीय आर्थिक समूह में अपने लगभग सारे लाभों पर कर दायित्व से बची रह गई।
 
आयरलैंड सरकार अति अनुकूल कर शर्तों के साथ अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है। इन्हें ‘स्वीटहर्ट डील’ कहा जाता है।
 
यूरोपीय संघ की प्रतिस्पर्धा आयुक्त मार्गरेट वेस्तागर ने कहा, आयोग की जांच का निष्कर्ष है कि आयरलैंड ने एपल को अवैध कर लाभ प्रदान किए। इसके चलते एपल को अनेक वर्षों तक अन्य कंपनियों की तुलना में बहुत कम कर चुकाना पड़ा।
 
उन्होंने एक बयान में कहा है, वास्तव में इस विशिष्ट व्यवहार के चलते एपल के लिए उसके यूरोपीय मुनाफे पर निगमित कर की दर 2003 में एक प्रतिशत थी जो 2014 में घटकर 0.005 प्रतिशत रह गई। 
 
आयरलैंड ने अपनी तात्कालिक प्रतिक्रिया में कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगा और एपल द्वारा भी इसे चुनौती दिए जाने की संभावना है। कर पुनर्भुगतान का उक्त आदेश यूरोपीय संघ के इतिहास में अपनी तरह का सबसे बड़ी राशि का आर्डर है। यह आर्डर तीन साल की जांच के बाद आया है। (भाषा)