सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 319 लोगों की मौत, 15000 से ज्यादा घायल
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 नवंबर 2019 (11:14 IST)

इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 319 लोगों की मौत, 15000 से ज्यादा घायल

Iraq | इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 319 लोगों की मौत, 15000 से ज्यादा घायल
बगदाद। इराक में अक्टूबर से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन में अब तक 319 लोगों की मौत हुई है। इराक मीडिया ने इसकी सूचना दी।

इराकी न्यूज एजेंसी के अनुसार इराक में सुरक्षाबल और प्रदर्शनकारियों को मिलाकर हाल में मरने वालों का आंकड़ा 319 है। विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक, मानव अधिकार के उच्चायोग ने पुष्टि की है कि मरने वालों में 13 सुरक्षाकर्मी थे। सूत्रों ने कहा कि इस प्रदर्शन में सुरक्षाकर्मी और प्रदर्शनकारी सहित 15000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि इराक में अक्टूबर से सरकार को बर्खास्त करने, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने, आर्थिक सुधार करने तथा रोजगार के अवसर पैदा करने जैसी कई मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंसा को देखते हुए इराकी सरकार ने बगदाद सहित अन्य शहरों में कर्फ्यू लगा दिया था तथा इंटनेट सेवा को भी ठप कर दिया था।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
PDP के साथ BJP बना सकती है सरकार, तो शिवसेना एनसीपी-कांग्रेस के साथ क्यों नहीं