• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Announcement related to cervical cancer vaccination in Indian budget appreciated
Last Updated : गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (11:53 IST)

भारतीय बजट में Cervical Cancer टीकाकरण से जुड़ी घोषणा की सराहना

भारतीय बजट में Cervical Cancer टीकाकरण से जुड़ी घोषणा की सराहना - Announcement related to cervical cancer vaccination in Indian budget appreciated
Cervical Cancer Vaccination: एक प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी कैंसर विशेषज्ञ (radiation oncologist) ने भारतीय बजट में सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की लड़कियों के टीकाकरण को लेकर की गई घोषणा की बुधवार को सराहना की।
 
टीकाकरण की पहल विशेष रूप से सराहनीय : डॉ. दत्तात्रेयुडु नोरी ने वॉशिंगटन में कहा कि बजट में सर्वाइकल कैंसर के लिए निवारक कार्यक्रमों पर जोर भारत में एक महत्वपूर्ण जन स्वास्थ्य समस्या को हल करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।  सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9-14 वर्ष की लड़कियों को टीका लगाने की पहल विशेष रूप से सराहनीय है, क्योंकि यह बीमारी देश में प्रतिदिन 150 से अधिक महिलाओं की जान ले लेती है।

 
महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे आम कैंसर : चिकित्सा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए वर्ष 2015 में पद्मश्री से सम्मानित डॉ. नोरी ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं में पाया जाना वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है जिसके हर साल 85,000 से अधिक नए मामले सामने आते हैं और हर साल इससे लगभग 50,000 मौतें होती हैं। वर्ष 2022 में 14.6 लाख कैंसर के मामले सामने आए थे जिनके वर्ष 2025 में बढ़कर 15.7 लाख होने का अनुमान है।
 
डॉक्टर नोरी ने 'मेमोरियल स्लोअन केटरिंग कैंसर सेंटर' और कॉर्नेल विश्वविद्यालय के 'न्यूयॉर्क-प्रेस्बिटेरियन अस्पताल' जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कैंसर के उपचार के लिए अपना पूरा जीवन सपर्पित कर दिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चॉकलेट समोसा से लेकर कोको केक तक पार्टनर के लिए बनाएं ये खास स्वीट