गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Anju Visa extension in pakistan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (10:32 IST)

अंजू को पाकिस्‍तान में मिला 1 साल का वीजा एक्सटेंशन

Anju married in Pakistan
Anju Visa news : राजस्थान से एक माह के विजिट वीजा पर पाकिस्तान गई अंजू ने वहां अपने दोस्त नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। इसके बाद पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने उसका वीजा एक साल के लिए एक्सटेंड कर दिया है।
 
दरअसल अंजू के पति नसरुल्लाह ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में वीजा एक्सटेंशन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें एक साल का वीजा बढ़ गया है।
 
नसरुल्लाह के अनुसार, 10 दिन में पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर एक साल का एक्सटेंशन का वीजा का पत्र दे दिया जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि अंजू पिछले माह पति अरविंद और 2 बच्चों को छोड़ नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान चली गई थी। इधर अंजू के पति अरविंद ने राजस्थान में अपनी पत्नी और नसरुल्लाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। अरविंद ने दावा किया था कि अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है, इसलिए वह किसी अन्य व्यक्ति से शादी नहीं कर सकती। 
ये भी पढ़ें
यूपी के बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 4 की मौत