शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Angela Merkel, G7 Summit, Russia, Ukraine
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जून 2018 (10:56 IST)

यूक्रेन की स्थिति सुधरने पर ही होगी 'जी7' में रूस की वापसी : मर्केल

यूक्रेन की स्थिति सुधरने पर ही होगी 'जी7' में रूस की वापसी : मर्केल - Angela Merkel, G7 Summit, Russia, Ukraine
ला मालबयी (कनाडा)। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि रूस को जी7 में तब तक दोबारा शामिल नहीं किया जा सकता, जब तक कि यूक्रेन की स्थिति में कोई सुधार नहीं होता। जर्मनी की चांसलर इटली, ब्रिटेन और फ्रांस के नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद बात कर रही थीं।


मर्केल ने कनाडा में हो रहे जी7 शिखर सम्मेलन से इतर कहा, हम इस समझौते पर हैं कि रूस की वापसी जी7 में तब तक नहीं हो सकती है जब तक कि यूक्रेन से संबंधित समस्याओं के घटनाक्रम में ठोस प्रगति नहीं होती है। जर्मनी की चांसलर इटली, ब्रिटेन और फ्रांस के नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद बात कर रही थीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जी7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा जाने से पहले 2014 से पूर्व के 'जी8' फॉर्मूले पर फिर से लौटने की अपील की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एयरफोर्स वन विमान में सवार होने से पहले कहा, उन्होंने रूस को बाहर कर दिया।

उन्हें रूस को वापस आने देना चाहिए, क्योंकि बातचीत के लिए रूस को भी मौजूद होना चाहिए। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र पर कब्जा करने के कारण रूस को अमीर देशों के इस समूह से बाहर कर दिया गया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पेट्रोल में आज 42 पैसे की गिरावट, 32 पैसे सस्ता हुआ डीजल