• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. american pop stars ariana grande
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मई 2017 (13:00 IST)

कॉन्सर्ट के दौरान हुए आतंकी हमले से 'टूट' गई हैं एरियाना ग्रांडे

कॉन्सर्ट के दौरान हुए आतंकी हमले से 'टूट' गई हैं एरियाना ग्रांडे - american pop stars ariana grande
लंदन। अमेरिकी पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे ने मंगलवार को कहा कि मैनचेस्टर में उनके कॉन्सर्ट के दौरान हुए आतंकवादी हमले से वह 'टूट' गईं हैं और इस घटना पर कुछ कहने के लिए उनके पास शब्द ही नहीं हैं। एरियाना ने हमले के कई घंटों बाद ट्वीट किया, 'मैं टूट गई हूं। दिल की गहराइयों से मैं बेहद दुखी हूं। मेरे पास शब्द नहीं है।'
 
कल रात मैनचेस्टर में एरियाना के कॉन्सर्ट के दौरान विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 50 लोग घायल हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कॉन्सर्ट समप्त होने के बाद ऑडीटोरियम के बाहर विस्फोट की आवाज सुनाई दी।
 
अमेरिकी टीवी एक्ट्रेस से पॉप स्टार बनी ग्रांडे (23) का युवाओं के बीच बेहद क्रेज है और उनका गाना 'प्रॉब्लम' 2014 में ब्रिटेन का नंबर वन गाना था। फिलहाल वह यूरोप के टूर पर हैं और बर्मिंघम तथा डुबलिन में कॉन्सर्ट कर चुकीं हैं और कल तथा गुरुवार को ओ टू एरीना और लंदन में उनका कार्यक्रम है। अभी स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट के बाद वह अपना टूर जारी रखेंगी अथवा नहीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पत्नी मेलानिया ने सबके सामने झटक दिया डोनाल्ड ट्रंप का हाथ, देखें वीडियो