अमेरिकी अधिकारी पर लगा आरोप, 54 करोड़ रुपए में चीन को बेचा गोपनीय रहस्य
वॉशिंगटन। अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी पर कम से कम 8,00,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 53 करोड़ 76 लाख रुपए) के बदले अपने देश के गोपनीय रहस्य चीन को बेचने का आरोप लगाया गया है।
अमेरिका के न्याय विभाग के अनुसार, यूटा में सायराक्यूज के निवासी रॉन रॉकवेल हनसेन (58) को शनिवार को वॉशिंगटन में हिरासत में लिया गया। वह अमेरिका की गोपनीय सूचनाएं लेकर चीन जाने के लिए सिएटल-टैकोमा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रहा था।
बीजिंग के लिए जासूसी करने के आरोप में हिरासत में लिए जाने वाले अमेरिकी अधिकारियों की श्रृंखला में यह हालिया घटना है। (वार्ता)