गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. america ohio shooting 4 people killed police do investigation
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अगस्त 2022 (17:00 IST)

अमेरिका के ओहायो में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

अमेरिका के ओहायो में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस - america ohio shooting 4 people killed police do investigation
ओहायो (अमेरिका)। अमेरिका (America) के ओहायो (ohio) में गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा अधिकारी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, जिसके पास हथियार हैं।

मोंटगोमरी काउंटी के बटलर टाउनशिप की पुलिस ने कहा कि गोलीबारी की घटना के बाद अधिकारियों को क्षेत्र में बुलाया गया था। चीफ जॉन पोर्टर ने बताया कि चार पीड़ितों के शव बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि वह स्टीफन मार्लो (39) नामक एक व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं,जो एक एसयूवी से फरार हो गया था।

मोंटगोमरी काउंटी कोरोनर के कार्यालय ने शनिवार को पीड़ितों की पहचान क्लाइड नॉक्स (82), ईवा नॉक्स (78), सारा एंडरसन (41) और 15 वर्षीय एक लड़की के रूप में की है। पोर्टर ने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी किस वजह से हुई।
ये भी पढ़ें
15 अगस्त से पहले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार, 15 मंत्री ले सकते हैं शपथ, देवेन्द्र फडणवीस को मिलेगा गृह मंत्रालय