• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. चीन को जवाब देने के लिए अब अमेरिका ने भी लॉन्च की तीन खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (12:59 IST)

चीन को जवाब देने के लिए अब अमेरिका ने भी लॉन्च की तीन खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल

ballistic missile | चीन को जवाब देने के लिए अब अमेरिका ने भी लॉन्च की तीन खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल
वॉ‍शिंगटन। खबर है कि चीन के शक्ति प्रदर्शन के बाद अमेरिका ने भी आईसीबीएम (अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल- intercontinental ballistic missile) मिसाइलों का परीक्षण किया है। अमेरिका ने कल बुधवार को 3 बिना हथियारों के लैस मिसाइलों का टेस्ट लॉन्च कैलिफोर्निया के पास वांद्रेनवर्ग में किया।
 
अमेरिकी एयरफोर्स के अनुसार 6 महीने पहले इस लॉन्च को लेकर योजना बनाई गई थी। अमेरिकी बैलिस्टिक मिसाइल को माइन्टमैन के नाम से जाना जाता है और ये करीब 50 साल पुरानी हैं। टेस्ट लॉन्च के जरिए इसकी क्वालिटी की परख की जाती है।
उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल : अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच इस हफ्ते के अंत में परमाणु वार्ता होनी है, लेकिन इस बात तो धता बताते हुए बुधवार को उत्तर कोरिया ने मिसाइल प्रक्षेपण किया और यह संभवत: पनडुब्बी से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल है। द. कोरिया के ज्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अनुसार बुधवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगाया गया है और यह मिसाइल 450 किलोमीटर दूर दागी गई थी।
चीन ने भी दिखाई अपनी ताकत : साम्यवादी शासन के 70 साल पूरे होने पर चीन ने बीती मंगलवार को विशाल सैन्य परेड निकालकर दुनिया को अपनी ताकत दिखाई थी। इस दरमियान चीन ने अपने सबसे घातक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल डीएफ-41 को भी पहली बार दुनिया को दिखाया। इस प्रदर्शन के साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि कोई भी ताकत महान राष्ट्र को हिला नहीं सकती और कोई भी चीन को आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता। (सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में रही गिरावट, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के