गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. america hurricane death toll rises to 28
Written By
Last Updated : रविवार, 25 दिसंबर 2022 (23:22 IST)

अमेरिका में बर्फीले तूफान से मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हुई

अमेरिका में बर्फीले तूफान से मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हुई - america hurricane death toll rises to 28
वॉशिंगटन। अमेरिका में बर्फीले तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है और क्रिसमस के दौरान अत्यधिक ठंडी हवाओं का प्रकोप और हिमपात जारी है।

एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को ओक्लाहोमा, केंटकी, मिसौरी, टेनेसी, विस्कॉन्सिन, कंसास, नेब्रास्का, ओहियो, न्यूयॉर्क, कोलोराडो और मिशिगन में मौसम जनित घटनाओं में 23 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा खराब मौसम के कारण 3 कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं।

पॉवरआउटेज सेवा के अनुसार, तूफान से बिजली लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद भी 180000 से अधिक घरों और व्यावसायिक ठिकानों में बिजली नहीं है। इस बीच देशभर में 3100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं 7100 उड़ानों में विलंब हुआ है।
Edited By : Chetan Gour (वार्ता/स्पूतनिक)