• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. alien sent man in jail
Written By
Last Modified: पेइचिंग , शनिवार, 29 अक्टूबर 2016 (14:31 IST)

'एलियन' ने पहुंचाया हवालात

'एलियन' ने पहुंचाया हवालात - alien sent man in jail
पेइचिंग। पूरी दुनिया उड़नतश्तरियों और एलियन के अस्तित्व को लेकर कयास लगाती रही है, लेकिन आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि चीन के एक शख्स ने अपने घर में 'एलियन' को फ्रिज में रखे होने का दावा किया था।
 
बिनझू शानडोंग प्रांत के निवासी ली ने दावा किया था कि उसने अपने घर के पास एक उड़नतश्तरी को नष्ट होते देखा था। बाद में, उसने एलियन को बाहर निकाला, लेकिन यह अधिक समय तक ‍जीवित नहीं रह सका। 
 
अपने दावे के समर्थन में उसने अपने घर के एक फ्रीजर में 'एलियन' की तस्वीर पोस्ट की और यह तस्वीर सारी दुनिया में वायरल हो गई, लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि अच्छे किस्म की रबर से ली ने ही इसे बनाया था और एक झूठी कहानी गढ़ी थी। इसके परिणामस्वरूप ली को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया। 
 
फ्रिज में मौजूद इस एलियन के शव की सच्चाई को लेकर सारा मामला पहले से ही संदिग्ध था लेकिन पुलिस की जांच ने साबित किया कि इन तस्वीरों में कोई सच्चाई नहीं है और इस 'प्राणी' को  रबर से बनाकर झूठा दावा करने पर ली को जेल में डाल दिया गया। लेकिन एक वीडियो में यान उतरने और उसमें से एक एलियन के बाहर आने को देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
OMG! हवा में भी उड़ती हैं ये मछलियां...