गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Sonia Gandhi emotional appeal in Rae Bareli, handing over my son Rahul Gandhi to you
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 मई 2024 (19:38 IST)

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं - Sonia Gandhi emotional appeal in Rae Bareli, handing over my son Rahul Gandhi to you
Sonia Gandhi emotional appeal in Rae Bareli: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली की जनता से कहा कि वह उन्हें अपना बेटा सौंप रही हैं और राहुल गांधी लोगों को निराश नहीं करेंगे। 
रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवार और अपने बेटे राहुल गांधी के समर्थन में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि भाइयो और बहनो, मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को अपना मानना। राहुल आपको निराश नहीं करेंगे।
मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है : रायबरेली लोकसभा का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व कर चुकीं गांधी ने कहा कि मुझे खुशी है कि काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला। आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है। इस क्षेत्र से अपने पारिवारिक रिश्ते की मजबूती दोहराते हुए उन्होंने कहा कि 20 साल तक एक सांसद के रूप में मुझे सेवा करने का अवसर दिया। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। रायबरेली मेरा परिवार है, अमेठी भी मेरा घर है। ALSO READ: राहुल गांधी ने आखिरकार रायबरेली में बता दिया कब करेंगे शादी?
 
रायबरेली से जुड़ी हैं कोमल यादें : सोनिया गांधी ने कहा कि यहां से न केवल जीवन की कोमल यादें जुड़ी हैं, बल्कि पिछले 100 साल से मेरे परिवार की जड़ें इस मिट्टी से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ और आज तक कायम है।
 
अपनी सास और रायबरेली से सांसद रहीं दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संस्मरणों को सुनाते हुए सोनिया ने कहा कि इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी। उन्हें मैंने काम करते हुए करीब से देखा। उनके मन में आपके प्रति असीम लगाव था। ALSO READ: राहुल गांधी का रायबरेली में अनोखा अंदाज, मिथुन से कटवाई दाढ़ी, सेट करवाए बाल
 
राहुल, प्रियंका को दी शिक्षा : इसे विस्तार देते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मैंने राहुल व प्रियंका को वही शिक्षा दी जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी- सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो, अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना पड़े लड़ जाओ, डरना मत, क्योंकि संघर्ष की तुम्‍हारी जड़ें और परंपरा बहुत मजबूत है। गांधी ने कहा कि उनका आंचल जीवन भर यहां की जनता के आशीर्वाद और प्रेम से भरा रहा। ALSO READ: Rae Bareli: रायबरेली में आसान नहीं है राहुल गांधी की राह, दादी इंदिरा गांधी को भी झेलनी पड़ी थी शिकस्त
 
सभा को कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी संबोधित किया। रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
10 किलो मुफ्त राशन से करोड़ों परिवार गरीबी से निकलेंगे बाहर : राहुल गांधी