• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. electricity saving tips
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2024 (15:50 IST)

Electricity Saving Tips: बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम

बिजली की बचत करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

electricity
electricity

Electricity Saving Tips: बढ़ती महंगाई के दौर में बढ़ता बिजली का बिल हमारा बजट बिगाड़ देता है। गर्मियों और सर्दियों के सीजन में एसी और हीटर का इस्तेमाल करने पर काफी ज्यादा मात्रा में बिजली का बिल आता है। ऐसे में इसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है। अगर आप भी अपने घर में बिजली बिल की खपत को कम करके पैसों की बचत करना चाहते हैं तो ये खबर खास आपके लिए है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ खास टिप्स के बारे बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आपके घर पर हर महीने आने वाले बिजली बिल की खपत काफी कम हो जाएगी। बिजली बिल की बचत करने के ये काफी असरदार उपाय हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से -

स्मार्ट डिवाइस का उपयोग करें
यदि आपके घरों में भी पुरानी वॉशिंग मशीन, टीवी, पंखे, एलईडी बल्ब आदि का उपयोग होता है तो ऐसे में बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है। इस कारण आपको स्मार्ट गैजेट्स का उपयोग अपने घरों में करना चाहिए। स्मार्ट टीवी या दूसरे स्मार्ट डिवाइस के उपयोग करने पर बिजली बिल की खपत काफी कम होती है।
कोशिश करें कि आप जिन स्मार्ट डिवाइस को खरीद रहे हैं। उन पर फाइव स्टार रेटिंग हो। फाइव स्टार रेटिंग के स्मार्ट डिवाइस बिजली बिल की खपत कम करते हैं। इन्हें अपने घरों में लगाकर आप बिजली का बिल कम कर सकते हैं।

 
सोलर एनर्जी
आप अपने घरों में इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले कई उपकरनों को चलाने के लिए सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर सकते हैं। घरों में सोलर पैनल इंस्टॉल करवाने के बाद आपके घर में हर महीने आने वाले बिजली बिल की मात्रा काफी कम हो जाएगी। ऐसे में आप अपनी अच्छी खासी बचत कर सकेंगे।

फिजूल के बिजली खर्च से बचें
घरों में कई बार यूं ही पंखे, टीवी या किसी दूसरे उपकरण को चालू छोड़ देते हैं। आपको इन उपकरणों का इस्तेमाल जरूरत के समय ही करना चाहिए। ऐसे करके आप अच्छी खासी मात्रा में अपने बिजली बिल की बचत कर सकेंगे।