सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Airport workers pushing 35000kg aircraft
Written By
Last Updated : रविवार, 11 फ़रवरी 2018 (10:07 IST)

कर्मचारियों ने लगाया 35 हजार किलो के विमान को धक्का...

कर्मचारियों ने लगाया 35 हजार किलो के विमान को धक्का... - Airport workers pushing 35000kg aircraft
इंडोनेशिया के एक हवाई अड्डे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें 35000 किलो (35 टन) वजनी विमान को एयरपोर्ट के करीब 20 कर्मचारी धक्का दे रहे हैं। 
 
एयरपोर्ट के कर्मचारी विमान को रनवे से धक्का देकर टर्मिनल ले गए। हैरानी की बात तो यह है कि कर्मचारी जब इस भारी भरकम विमान को धक्का दे रहे थे तब विमान में यात्री भी सवार थे। विमान में सवार यात्रियों ने ही इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया। 
 
बाद में गरुड़ एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि विमान को लैंड कराते वक्त पायलट ने गलत दिशा में मोड़ दिया था जिससे विमान बीच में फंस गया था। इस पर एयरपोर्ट को के कुछ कर्मचारियों ने धक्का लगाकर सही दिशा में ले जाया गया।
ये भी पढ़ें
अबू धाबी में मंदिर का शिलान्यास, मोदी बोले...