गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese employee, Karachi, Murder
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (00:15 IST)

कराची में चीनी कर्मचारी की हत्या

कराची में चीनी कर्मचारी की हत्या - Chinese employee, Karachi, Murder
कराची। पाकिस्तान के कराची शहर में सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक जहाजरानी कंपनी में काम करने वाले चीनी नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस और अस्पताल अधिकारियों ने इसे लक्षित हमला करार दिया है।


इस व्यक्ति की पहचान छेन झू (45) के तौर पर की गई है और जिस समय हमला किया गया उस वक्त वह कराची शहर में एक बाजार में अपनी कार में था। पुलिस ने बताया कि कार पर दागी गई गोलियों में और एक गोली उसके सिर में लगी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

कराची के पुलिस उप महानिरीक्षक एजाज खान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह लक्षित हत्या का मामला प्रतीत होता है और वह एक चीनी जहाज कंपनी कोस्को शिपिंग लाइंस कंपनी के साथ जुड़ा था। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

चीन ने दिसंबर में अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की थी कि उन पर हमले किए जा सकते हैं। पाकिस्तान में चीनी उपस्थिति इन दिनों काफी बढ़ती जा रही है और चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के लिए चीन ने 57 अरब डॉलर देने का संकल्प किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीरिया में हवाई हमले, 20 लोगों की मौत