गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. air strike in libya on tripoli army school
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जनवरी 2020 (08:41 IST)

लीबिया में सैन्य स्कूल पर हवाई हमला, 28 की मौत

लीबिया में सैन्य स्कूल पर हवाई हमला, 28 की मौत - air strike in libya on tripoli army school
त्रिपोली। लीबिया की राजधानी त्रिपोली में एक सैन्य स्कूल में हुए हवाई हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य लोग घायल हो गए। अपदस्थ तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी की 2011 में मौत होने के बाद से लीबिया में अराजकता की स्थिति है।
 
‘गवर्नमेंट ऑफ नेशनल अकॉर्ड’ (जीएनए) के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अमीन अल हशमी ने कहा, 'त्रिपोली के सैन्य स्कूल पर शनिवार को एक हवाई हमले में 28 जवानों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य लोग घायल हो गए।'
 
यह हमला उस समय हुआ जब कैडेट अपने-अपने कमरों में जाने से पहले परेड ग्राउंड में एकत्र हुए थे। यह सैन्य स्कूल त्रिपोली के अल हादबा अल खदरा में स्थित है।
 
त्रिपोली के दक्षिणी हिस्से में पिछले साल अप्रैल में उस समय से भीषण संघर्ष चल रहा है जब ताकतवर सैन्य कमांडर खलीफा हफ्तार ने जीएनए पर हमला शुरू किया था।
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे ने मंत्रियों को किया विभागों का बंटवारा, क्यों नाराज हुआ कांग्रेस विधायक?