अदीस अबाबा में एक मरीज के पेट में मिलीं 122 कीलें!
अदीस अबाबा। अदीस अबाबा में इथोपियाई डॉक्टरों ने एक मरीज के पेट में से 100 से अधिक कीलें और अन्य धारदार वस्तुएं निकाली हैं।
'सेंट पीटर स्पेशलाइज्ड हॉस्पिटल' के दवाइत तेरे ने बताया कि 33 वर्षीय मरीज को कोई मानसिक रोग था और उसने 122 कीलें (10 सेंटीमीटर), 4 पिनें, 1 टूथपिक और टूटे ग्लास के शीशे खा लिए थे। यह ऑपरेशन करीब ढाई घंटे चला।
दवाइत ने 'एएफपी' से कहा कि मरीज को पिछले 10 वर्ष से कोई मानसिक रोग था और पिछले 2 वर्ष से उसने दवाई लेना बंद कर दिया था, जो ऐसी वस्तुएं खाने का एक संभावित कारण है।