शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. adani approves coal mine project investment in Australia
Written By
Last Updated :मेलबर्न , मंगलवार, 6 जून 2017 (11:16 IST)

ऑस्ट्रेलिया में विवादास्पद कोयला खदान परियोजना को अडानी की मंजूरी

ऑस्ट्रेलिया में विवादास्पद कोयला खदान परियोजना को अडानी की मंजूरी - adani approves coal mine project investment in Australia
मेलबर्न। अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने ऑस्ट्रेलिया में 21.7 अरब डॉलर की विवादास्पद कोयला खदान परियोजना में निवेश को आज अंतिम मंजूरी दे दी। पर्यावरण संबंधी चिंताओं को लेकर इस परियोजना के सामने कई रुकावटें आई थीं।
 
अडानी ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि परियोजना को अंतिम निवेश निर्णय :एफआईडी: मंजूरी मिल गई है जिससे आस्ट्रेलिया के हालिया इतिहास में सबसे बड़ी एकल बुनियादी ढांचागत एवं रोजगार सृजन विकास परियोजनाओं में से एक पारियोजना की आधिकारिक शुरुआत हो गई।'
 
उन्होंने कहा कि यह अडानी के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, यह क्षेत्रीय क्वींसलैंड के लिए ऐतिहासिक दिन है और आस्ट्रेलिया में भारतीय निवेश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।
 
इस घोषणा से कुछ ही दिन पहले अडानी समूह ने इस परियोजना से उत्पादित कोयले पर रॉयल्टी अदा करने पर सहमति जताई थी। इससे पहले समूह ने इस विवादित परियोजना को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए क्वींसलैंड सरकार के साथ समझौता किया था।
 
अडानी समूह के प्रमुख ने कहा, 'यह आस्ट्रेलिया में किसी भारतीय निगम का सबसे बड़ा निवेश है और मेरा मानना है कि निवेश एवं व्यापार सौदों के साथ अन्य भी इसका अनुसरण करेंगे।' (भाषा)