• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अमेरिका में ईवीएएलआई से 68 की मौत
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (08:07 IST)

अमेरिका में ईवीएएलआई से 68 की मौत

US
वॉशिंगटन। अमेरिका की रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) ने कहा कि देश में वापिंग, ईवीएएलआई से कम से कम 68 लोगों की मौत हुई है।
 
सीडीसी ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि देश के 29 प्रांतों और वॉशिंगटन में पिछले साल सितंबर से 18 फरवरी तक वापिंग, ईवीएएलआई से 68 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
 
अमेरिकी रिपोर्ट अनुसार 18 फरवरी तक ई-सिगरेट, वापिंग और फेफड़ों से संबद्ध संक्रमण (ईवीएएलआई) के 2,807 मामले दर्ज किए गए।
 
हालांकि सीडीसी ने यह भी कहा कि सितंबर 2019 से हालांकि ईवीएएलाआई के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली हिंसा पर एक्शन में गृह मंत्रालय, NSA अजीत डोभाल ने किया देर रात संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा