गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. यूएई में 6 भारतीयों ने 2,72,000 डॉलर से अधिक का लकी ड्रॉ जीता
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (08:15 IST)

यूएई में 6 भारतीयों ने 2,72,000 डॉलर से अधिक का लकी ड्रॉ जीता

Uae
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में 6 भारतीयों ने संयुक्त रूप से 10 लाख दिरहम का 1 लकी ड्रॉ जीता है। सभी 6 प्रतिभागियों ने 6 अंकों में से 5 का मिलान कर द्वितीय पुरस्कार जीता जिसमें उन्हें 10,00,000 दिरहम (लगभग 2,72,000 अमेरिकी डॉलर) मिले हैं। इनमें से 5 व्यक्ति केरल से हैं।

69 वर्षीय यूएई निवासी रॉबर्ट, जो पहली बार ड्रॉ में भाग ले रहे थे, ने कहा कि मेरे कुछ साथी खेलते हैं इसलिए मैंने इसे भी इसमें अपना हाथ आजमाने का फैसला किया। मूल रूप से केरल के रहने वाले रॉबर्ट यूएई में 40 साल से अधिक समय से रह रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : गुजरात में कोरोना संक्रमण के 8,152 नए मामले, 81 मरीजों की मौत