गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Government of India will import 50 thousand metric tons of oxygen
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (01:14 IST)

भारत सरकार आयात करेगी 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन, सरकार ने जारी किया टेंडर

भारत सरकार आयात करेगी 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन, सरकार ने जारी किया टेंडर - Government of India will import 50 thousand metric tons of oxygen
नई दिल्ली। केंद्र ने गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते 50000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी, जबकि इसके संसाधनों और उत्पादन क्षमता का अत्यधिक मामलों वाले 12 राज्यों की जरूरतों को पूरा करने के लिए चिह्नीकरण किया गया है।

इसने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को इसके लिए निविदा प्रक्रिया को पूरा करने तथा विदेश मंत्रालय के मिशनों द्वारा चिह्नित आयात के लिए संभावित संसाधन तलाशने का भी निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह इस संबंध में आदेश जारी कर रहा है और इसे गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया जाएगा।

जरूरत वाले इन 12 राज्यों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं।(भाषा)