मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. फिलीपीन में 6.9 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप, कई इमारतें क्षतिग्रस्त
Written By
Last Modified: रविवार, 15 दिसंबर 2019 (21:14 IST)

फिलीपीन में 6.9 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप, कई इमारतें क्षतिग्रस्त

Earthquake
मनीला। दक्षिण फिलीपीन के मिंदनाओ द्वीप में रविवार को आए शक्तिशाली भूकंप से एक बच्चे की मौत हो, जबकि अन्य कई घायल हुए हैं। कई इमारत भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुलिस ने बताया कि 6.9 तीव्रता के भूकंप का केंद्र दवाओ शहर से 90 किलोमीटर दक्षिण पडाडा था और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बाजार की इमारत में बचाव अभियान शुरू किया गया है।

स्थानीय पुलिस प्रवक्ता लिया आरबुडा ने बताया, हम अपने कार्यालय का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, दीवारों में दरार आ गई है और सीढ़ियां टूटकर गिर गई हैं।

प्रांतीय पुलिस कमांडर ने बताया कि सबसे प्रभावित इलाकों में घायलों की संख्या 62 पहुंच गई है, जबकि इमारत के मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत हो गई।

कमांडर अलबर्टो लुपात ने कहा कि बाजार के क्षतिग्रस्त इमारत में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है, लेकिन बचाव कार्य में देरी होगी।

उन्होंने कहा, वे (बचावकर्मी) मलबे की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं। भूकंप के बाद भी तेज झटके आ रहे हैं। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते दवाओ शहर में स्थित अपने घर में थे, लेकिन वे सुरक्षित हैं, साथ ही सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
ये भी पढ़ें
जामिया हिंसा के बाद पुलिस ने कहा- स्थिति नियंत्रण में, कुछ लोगों को हिरासत में लिया