गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 300 cow death in Durg Gaushala
Written By
Last Modified: रायपुर , सोमवार, 21 अगस्त 2017 (11:24 IST)

300 गायों के गुनहगार हरीश वर्मा को भाजपा ने पार्टी से निकाला

300 गायों के गुनहगार हरीश वर्मा को भाजपा ने पार्टी से निकाला - 300 cow death in Durg Gaushala
छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के राजपुर गांव में भारतीय जनता पार्टी के नेता हरीश वर्मा की गोशाला में भूख से लगभग 300 गायों के मारे जाने के बाद राज्यभर में भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। बवाल मचने के बाद भाजपा नेता हरीश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब भाजपा ने उसे पार्टी ने निकाल दिया है। हरीश वर्मा भिलाई की जामुल नगर पालिका परिषद् का उपाध्यक्ष है। उसकी एक नहीं बल्कि तीन गोशालाएं है।
 
वर्मा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उस पर छत्तीसगढ़ पशु संरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4 और 6 के तहत, पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 और आईपीसी की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को खबर आई थी की दुर्ग के राजपुर में एक भाजपा नेता के गोशाले में करीब 300 गायों की मौत हो गई है। खबर थी कि इस गोशाले में गायों को 48 घंटों तक बिना चारे-पानी के छोड़ दिया गया था। राजपुर के निवासी और राज्य के अधिकारियों ने भी वर्मा को इन गायों की मौतों का जिम्मेदार बताया है।
 
दुर्ग के सरपंच ने बताया था कि इन गायों की मौतों के बाद इस मामले को ढंकने के लिए गायों को दफनाने की कोशिश की गई। इस गोशाला के पास जब जेसीबी मशीनें देखी गईं, तब वहां के लोगों ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जांच के बाद कई गड्ढों में से गायों की लाशें मिली हैं। लोगों ने बताया कि एक ही गड्ढे में 14-15 गायों को दफनाया गया था।
 
अधिकारियों ने कहा है कि पहले स्टेज में गायों की मौत का कारण खाने और दवाइयों की कमी ही दिखाई दे रही है। वर्मा ने इन सारे आरोपों को खारिज किया है।
ये भी पढ़ें
रजनीकांत राजनीति में प्रवेश करेंगे?