160 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा - रूपाणी
जूनागढ़। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ भाजपा कुल 182 में से 160 से अधिक सीटें जीतेगी।
रूपाणी ने यहां पत्रकारों से कहा कि जैसा भारी बहुमत उत्तर प्रदेश में जनता ने भाजपा को दिया वैसा ही गुजरात में भी पार्टी को मिलेगा। हाल में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के अहमद पटेल की जीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी बलवंतसिंह ने इसको लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
रूपाणी ने पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के तीसरे मोर्चे की दिशा में बढ़ने की संभावना से जुडे एक सवाल पर कहा कि फिलहाल इस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि गिरनार रोप नियत समय से शुरू हो जाएगा तथा आने वाले समय में सासण गिर की तर्ज पर जूनागढ़ में भी आने वाले समय में एशियाई शेरों के दर्शन की योजना को राज्य सरकार ने मंजूरी दी है और इस बारे में आगे की कार्यवाही की जा रही है।
रूपाणी ने आज ही जूनागढ़ महानगरपालिका के नवीनीकृत नवाबी काल का मजेवाड़ी दरवाजा और प्राचीन दामोदर कुंड के उन्नयन सहित विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने मजेवाड़ी दरवाजा और उसके उपर की गैलरी तथा भवन का दौरा किया और कहा कि नवीनीकृत दरवाजा जूनागढ़ की पहचान बनेगा।
महानगरपालिका द्वारा राज्य सरकार की स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना- अनोखी पहचान के अंतर्गत 1.11 करोड़ रुपए की लागत से मजेवाड़ी दरवाजा के संरक्षण, तथा हेरिटेज इमारत की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री ने पांच करोड़ रुपए के खर्च से महानगरपालिका द्वारा नवीनीकृत प्राचीन दामोदर कुंड के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इससे यात्री सुविधा में वृद्धि हुई है। (वार्ता)