शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 3 Indian High Commission officials leave Pakistan
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (14:07 IST)

भारतीय उच्चायोग के तीन अधिकारी पाक से स्वदेश रवाना

भारतीय उच्चायोग के तीन अधिकारी पाक से स्वदेश रवाना - 3 Indian High Commission officials leave Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने भारतीय उच्चायोग के जिन आठ अधिकारियों की पहचान उजागर की थी उनमें से तीन मंगलवार को स्वदेश रवाना हो गए।
 
समाचार पत्र डॉन के अनुसार ये अधिकारी यहां से विमान से दुबई के रास्ते भारत गए हैं। पाकिस्तान ने इन अधिकारियों पर जासूसी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया था जिसका भारत सरकार ने पूरी तरह खंडन किया है।
 
भारतीय विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भारतीय राजनयिकों के खिलाफ आरोप गढ़े गए और उनकी कोई गलती नहीं होने के बावजूद उन्हें निशाना बनाया गया है। इन अधिकारियों की पहचान उजागर होने के मद्देनजर उनकी सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार ने इन्हें खुद ही वापस बुलाने का फैसला किया था।
 
इससे पहले नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी को हाल ही में भारत के रक्षा संबंधी दस्तावेज लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था और पुलिस ने जासूसी गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इस अधिकारी को भारत सरकार ने तुरंत देश छोड़कर चले जाने को कहा था।
 
ये भी पढ़ें
बस्तर में आदिवासी की हत्या, डीयू और जेएनयू के प्रोफेसरों पर मामला दर्ज