• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 3 days holiday in a week and 4 days 6 hours work proposal pm says it will be good for the country with employees
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (14:14 IST)

सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री का ऐलान, मिलेगी 3 दिन की छुट्टी, करना पड़ेगा सिर्फ 6 घंटे काम

सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री का ऐलान, मिलेगी 3 दिन की छुट्टी, करना पड़ेगा सिर्फ 6 घंटे काम - 3 days holiday in a week and 4 days 6 hours work proposal pm says it will be good for the country with employees
फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री सना मरीन एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार नए प्रस्ताव के कारण वे सुर्खियों में हैं। डेली मेल में छपी एक खबर के मुताबिक सना मरीन ने एक नया प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक बाद फिनलैंड के लोगों को हफ्ते में 4 दिन केवल 6 घंटे ही काम करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्हें 3 दिन की छुट्टी भी मिलेगी।
 
इससे पहले सना मरीन 34 साल की उम्र में फिनलैंड की प्रधानमंत्री बनने का एक नया रिकॉर्ड बनाया था। नए कानून पर सना मरीन का कहना है कि इस कानून के लागू होने के बाद लोग अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकेंगे।
 
सना ने कहा कि मुझे लगता है कि लोगों को अपने परिवार, चाहने वालों और अपने शौक या जिंदगी के अन्य मानकों, जैसे सांस्कृति के लिए अधिक समय मिलना चाहिए।
 
प्रधानमंत्री सना मरीन द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव का उद्देश्य कर्मचारियों की उत्पादकता में सुधार करना है। सना मरीन के इस प्रस्ताव की वामपंथी गठबंधन के नेता और शिक्षा मंत्री ली एंडरसन ने प्रशंसा की।
 
सना मरीन ने कहा कि यह आवश्यक है कि फिनलैंड के लोगों को कम काम करने की अनुमति दी जाए। आमतौर पर फिनलैंड के लोग एक सप्ताह में 5 दिन, 8 घंटों के लिए काम करते हैं।
 
2019 में परिवहन मंत्री रहते समय मारिन ने प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन तब यह खारिज कर दिया गया था। तब तर्क दिया गया था कि इससे देश को फायदा कम और नुकसान ज्यादा होगा। 
ये भी पढ़ें
कासिम सुलेमानी की मौत के बाद गुस्साए ईरान ने US Forces को घोषित किया आतंकवादी