सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से मिली 3 करोड़ रुपए की नकदी
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 मई 2020 (11:26 IST)

पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से मिली 3 करोड़ रुपए की नकदी

Pakistan
कराची। पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से 3 करोड़ रुपए की नकद राशि बरामद हुई है।
 
इस विमान में 99 लोग सवार थे जिनमें से 9 बच्चों समेत 97 लोगों की मौत हो गई थी। विमान पीके-8303 लाहौर से कराची जा रहा था और इसी दौरान वह कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट के रिहाइशी इलाके में पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चमत्कारिक तरीके से 2 यात्री इसमें सुरक्षित बच गए।
एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि विमान के मलबे से जांचकर्ता और बचाव अधिकारियों ने विभिन्न देशों की मुद्राएं बरामद की हैं जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में नकद राशि हवाई अड्डे की सुरक्षा और सामान जांच तंत्र से कैसे पास हो गई? यह राशि 2 थैलों में पड़ी मिली है।
 
अधिकारी ने बताया कि शवों और सामान की पहचान की प्रक्रिया चल रही है ताकि इसे उनके परिजन को सौंपा जा सके। इस दुर्घटना में चालक दल के सदस्यों समेत 97 लोगों की मौत हो गई। यह पाकिस्तान के इतिहास में अब तक की बड़ी विमान दुर्घटनाओं में से एक है। गुरुवार को एक अधिकारी ने बताया कि 47 शवों की पहचान कर ली गई है और अब तक 43 शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत निर्मित Hydroxychloroquine लेने के बाद बहुत अच्छा महसूस कर रहे ट्रंप