• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 24 people died in a forest fire in South Korea
Last Updated :सियोल , बुधवार, 26 मार्च 2025 (14:49 IST)

दक्षिण कोरिया में जंगल में आग लगने से 24 लोगों की मौत, 1300 वर्ष पुराना बौद्ध मठ जला

आग के कारण 43 हजार एकड़ से अधिक भूमि प्रभावित हुई है और 1,300 वर्ष पुराने बौद्ध मठ समेत सैकड़ों संरचनाएं तबाह हो गई हैं।

los angeles fire
forest fire in south korea:  दक्षिण कोरिया (South Korea) के दक्षिणी क्षेत्रों में शुष्क मौसम और तेज हवाओं के बीच जंगलों में आग (fire) लगने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। सरकारी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एंडोंग और अन्य दक्षिणी शहरों व कस्बों के अधिकारियों ने मंगलवार को स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया। दूसरी ओर दमकलकर्मी शुष्क हवाओं के कारण लगी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। आग के कारण 43 हजार एकड़ से अधिक भूमि प्रभावित हुई है और 1,300 वर्ष पुराने बौद्ध मठ समेत सैकड़ों संरचनाएं तबाह हो गई हैं।ALSO READ: सूरत के कपड़ा बाजार में 24 घंटे से भी कम समय में दुबारा लगी आग, कोई हताहत नहीं
 
7वीं सदी का बौद्ध मठ गोउंसा जलकर राख हुआ : दक्षिण कोरिया के गृह व सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार एंडोंग, इसके पड़ोसी कस्बों उइसियोंग व सानशियोंग और उल्सान शहर में 5,500 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है। ये इलाके आग से सबसे अधिक प्रभावित हैं। कोरिया हेरिटेज सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि उइसियोंग में लगी आग से 7वीं सदी का बौद्ध मठ गोउंसा जलकर राख हो गया।
 
मौसम शुष्क होने और तेज हवा के कारण आग फिर फैली : दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि अग्निशमन कर्मियों ने कई क्षेत्रों में लपटों को बुझा दिया लेकिन मौसम शुष्क होने और तेज हवा के कारण आग फिर से फैल गई। लगभग 9,000 अग्निशमन कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहन आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta