शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 22 killed in horrific road accident in Egypt
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 जुलाई 2022 (17:21 IST)

मिस्र में भीषण सड़क हादसे में 22 लोगों की मौत, 33 घायल

मिस्र में भीषण सड़क हादसे में 22 लोगों की मौत, 33 घायल - 22 killed in horrific road accident in Egypt
काहिरा। मिस्र के दक्षिणी मिन्या प्रांत के पास मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य घायल हो गए। हादसा तब हुआ, जब एक यात्री बस राजधानी काहिरा को देश के दक्षिणी हिस्से से जोड़ने वाले राजमार्ग पर खड़े ट्रक से जा टकराई।
 
मिन्या प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक हादसा मंगलवार तड़के उस समय हुआ, जब ट्रक चालक काहिरा से 220 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मलावी शहर में सड़क के किनारे अपने वाहन के टायर बदल रहा था, तभी यात्री बस उससे टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए कई एम्बुलेंस को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
धूम मचाने आ रहा है Vivo T1X, 12 हजार से भी कम में पाइए 8GB RAM, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी