• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 22 hanging in Iraqi
Written By
Last Modified: बगदाद , मंगलवार, 24 मई 2016 (12:09 IST)

इराक ने विभिन्न अपराधों में दोषी 22 लोगों को फांसी

Iraqi minister
इराक के कानून मंत्री ने घोषणा की है कि पिछले एक महीने में आतंकवाद और अन्य अपराधों में दोषी करार दिए गए 22 व्यक्तियों को फांसी दी गई है।
 
कानून मंत्री हैदर अल-जमीली ने एक बयान में कहा, 'मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए अपराध एवं आतंकवादी कृत्यों के लिए दोषी ठहराए गए 22 लोगों को फांसी की सजा दी।'
 
मंत्रालय ने जमीली के हवाले से बताया कि इस्लामिक स्टेट समूह के चंगुल से फलुजा शहर को वापस लेने के लिए इराकी अभियान शुरू करने के साथ, 'हम यह पुष्टि कर देना चाहते हैं कि मंत्रालय आतंकवादियों के खिलाफ इस तरह की सजा मुकर्रर करना जारी रखेगा।
 
मानवाधिकार समूह एम्नेस्टी इंटरनेशनल ने बताया कि 2015 में इराक ने कम से कम 26 लोगों को फांसी दी थी।
ये भी पढ़ें
बेटी ने बूढ़ी मां को बुरी तरह पीटा (वीडियो)