शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 2 dead, 23 injured in blast at crowded market in Lahore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (17:41 IST)

लाहौर के भीड़भाड़ वाले बाजार में विस्फोट में 2 मरे, 23 घायल

लाहौर के भीड़भाड़ वाले बाजार में विस्फोट में 2 मरे, 23 घायल - 2 dead, 23 injured in blast at crowded market in Lahore
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लाहौर के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में गुरुवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम 2 लोग मारे गए और 23 अन्य घायल हो गए। 
 
पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट लाहौरी गेट इलाके में हुआ। विस्फोट के संबंध में जांच-पड़ताल जारी है। लाहौर के उपमहानिरीक्षक पुलिस (संचालन) डॉ. मोहम्मद आबिद खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी जांच प्रारंभिक दौर में है, किस तरह का विस्फोट था, इसके विवरण का पता लगाया जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि विस्फोट से मौके पर डेढ़ फुट गहरा गड्ढा हो गया और कई वाहनों में आग लग गई। इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर डाले जा रहे वीडियो फुटेज में हताहतों को वहां सड़क पर गिरा हुआ देखा जा रहा है। उनमें से कई अचेत अवस्था में दिखाई दे रहे थे।
 
शहर के मेयो अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि वहां दो लोगों के शव पहुंचाए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल में 23 घायलों को दाखिल कराया गया है, जिनमें से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें तुरंत ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया है।
 
ये भी पढ़ें
भोपाल में घर के बाहर मिर्ची बाबा का धरना, सीएम हाउस के बाहर अनशन का किया था एलान