शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 18 hours after China plane crash, no survivors found. 132 were aboard
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 मार्च 2022 (09:49 IST)

चीन में हुए विमान हादसे में सवार सभी 132 लोग मारे गए, राष्ट्रपति जिनपिंग बोले- घटना से हैरान

चीन में हुए विमान हादसे में सवार सभी 132 लोग मारे गए, राष्ट्रपति जिनपिंग बोले- घटना से हैरान - 18 hours after China plane crash, no survivors found. 132 were aboard
कुनमिंग। ‘चाइना ईर्स्टन एयरलाइन’ के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार 132 लोगों में से अभी तक किसी का पता नहीं चल पाया है। समाचार एजेंसी एपी ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले में हादसे के शिकार सभी लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है।

विमान में सवार 132 लोगों में 123 यात्री और चालक दल के 9 सदस्य थे। कहा जा रहा है कि विमान में एक भी विदेशी नागरिक (foreign passengers) नहीं थे। विमान दक्षिणी प्रांत गुआंगशी में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और हादसे के कारण पहाड़ी इलाके में आग लग गई थी।
सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने हादसे के 18 घंटे बाद मंगलवार सुबह बताया कि घटनास्थल पर विमान का मलबा मिल गया है, लेकिन अभी तक उसमें सवार किसी व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है। ‘बोइंग 737-800’ विमान कुनमिंग से गुआनझो जाते समय गुआंगशी क्षेत्र में वुझो शहर के पास हादसे का शिकार हो गया था।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कहा कि घटना से हैरान हैं।
ये भी पढ़ें
'The Kashmir Files': 'द कश्मीर फाइल्स' से कानून-व्यवस्था बिगड़ने का डर! कोटा में 1 महीने तक धारा 144 लागू