गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: मेक्सिको सिटी , शुक्रवार, 28 जून 2013 (15:01 IST)

100 साल की उम्र में प्राइमरी पास

100 साल की उम्र में प्राइमरी पास -
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के ओक्सासा प्रांत में 100 साल की उम्र की एक महिला ने अपने पोते-पोतियों के कहने पर दोबारा पढ़ाई शुरू की और उन्होंने गुरुवार को अपने प्राइमरी स्कूल की परीक्षा भी पास कर ली।

जून 1913 में जन्मीं मैन्युएला हरनानदेज बचपन में बस एक साल ही प्राइमरी स्कूल जा पाई थीं। अपने गरीब परिवार में घरेलू कामकाज करने के लिए उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी।

एक ऐसे प्रांत में जहां 15 साल से अधिक उम्र के 50 फीसदी लोग अपनी प्राइमरी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते वहां मैन्युएला का पढ़ाई नहीं कर पाना भी कोई बड़ी बात नहीं थी।

ऐसे माहौल में जब पोते-पोतियों के कहने पर 99 साल की मैन्युएला पिछले साल अक्टूबर में एक प्राइमरी स्कूल में एडमिशन लेने पहुंचीं तो उन्हें वहां देखकर स्कूल वालों ने यह सोचा कि संभवत: वे किसी से मिलने आई हैं। लेकिन जब उन्हें पता चला कि वे एक छात्रा के रूप में आई हैं तो उन्होंने दांतों तले अंगुली दबा ली।

मैन्युएला ने न सिर्फ अपनी पढ़ाई 89 साल बाद शुरू की बल्कि परीक्षाओं को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण भी किया।

मैन्युएला ने यूनो टीवी को बताया कि उन्हें स्कूल में बहुत अच्छा लगा और वे आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखेंगी। (वार्ता)