FILE
लीवरपूल के फॉरवर्ड सुआरेज पर ब्राजील में अंतिम ग्रुप मैच में इटली के जियोर्जियो चिलिनी को दांत से काटने के लिए 4 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था।
चीन की लोकप्रिय रिटेल वेबसाइट ‘तोबो’ ने उपभोक्ताओं को सुआरेज की एक कार्टून वाली तस्वीर के साथ बोतल खोलने वाले ओपनर बेचने का प्रस्ताव दिया है। इस तस्वीर में सुआरेज का गुस्से में मुंह खुला हुआ है। इसकी कीमत 2.70 डॉलर रखी गई है।
चीन के अखबार ‘द चाइना डेली’ ने खबर दी कि इस ओपनर को बहुत लोकप्रियता मिल रही है। (भाषा)