• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग , शनिवार, 5 जुलाई 2014 (17:18 IST)

बोतल ओपनर बेच रही है चीन की वेबसाइट

चीन
FILE
बीजिंग। चीन की एक वेबसाइट उरुग्वे के विवादित स्ट्राइकर लुइस सुआरेज द्वारा फुटबॉल विश्व कप में इटली के एक खिलाड़ी को काटने की घटना का फायदा उठाते हुए इस फुटबॉलर की तस्वीर वाला बोतल ओपनर बेच रही है।

लीवरपूल के फॉरवर्ड सुआरेज पर ब्राजील में अंतिम ग्रुप मैच में इटली के जियोर्जियो चिलिनी को दांत से काटने के लिए 4 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था।

चीन की लोकप्रिय रिटेल वेबसाइट ‘तोबो’ ने उपभोक्ताओं को सुआरेज की एक कार्टून वाली तस्वीर के साथ बोतल खोलने वाले ओपनर बेचने का प्रस्ताव दिया है। इस तस्वीर में सुआरेज का गुस्से में मुंह खुला हुआ है। इसकी कीमत 2.70 डॉलर रखी गई है।

चीन के अखबार ‘द चाइना डेली’ ने खबर दी कि इस ओपनर को बहुत लोकप्रियता मिल रही है। (भाषा)