मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By WD

न्यूड स्कैनर के विज्ञापन से मचा बवाल!

न्यूड स्कैनर
FILE
नई टेक्नोलॉजी जहां जीवन को सुविधाजनक बना रही हैं, वहीं उससे समाज में गलत प्रभाव पड़ सकता है। ऐसा ही वाकया ब्रिटेन में सामने आया है जब टीवी चैनल पर एक मोबाइल एप्लीकेशन के विज्ञापन का प्रसारण हो रहा था।

एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार इसमें एक न्यूड स्कैनर का विज्ञापन बताया जा रहा था जिसमें इस एप्लीकेशन से किसी को भी बिना वस्त्रों के देखा जा सकता है। अंग्रेजी धारावाहिक होल्‍यॉस्‍क के प्रसारण के दौरान प्रसारित आपत्‍तिजनक विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसमें 'न्‍यूड स्‍कैनर एप्लीकेशन का विज्ञापन किया जा रहा था।

अगले पन्ने पर, क्या था विज्ञापन में....


FILE
चैनल 4 के शो होल्‍यॉस्‍क के पिछले 6 एपिसोड से यह विज्ञापन प्रसारित किया जा रहा था।

इस स्‍कैनर के विज्ञापन में एक महिला का नग्‍न 3डी वीडियो प्रसारित किया जा रहा था और इसके साथ हंसी-ठिठोली के लिए किसी मित्र की न्‍यूड फोटो निकालने की बात कही जा रही थी।

26 लोगों ने इसकी शिकायत 'विज्ञापन मानक प्राधिकरण' को की। इसमें इस बात को ध्‍यान में रखते हुए विज्ञापन प्रतिबंध लगा दिया गया कि बच्‍चे इस एप्लीकेशन का उपयोग नहीं समझ सकेंगे और उनके दिमाग पर इसका गलत प्रभाव ठीक नहीं पड़ेगा। (एजेंसियां)