Last Modified: लाहौर ,
शनिवार, 25 फ़रवरी 2012 (20:22 IST)
‘धरती की जन्नत’ पर मीरा कुमार
FILE
पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने लाहौर को ‘धरती की जन्नत’ करार देते हुए कहा है कि पाकिस्तान के लोगों में हिंदुस्तानियों को लेकर प्यार देखकर उन्हें ‘सुखद हैरानी’ हुई है।
लाहौर में मीरा कुमार ने कहा कि पाकिस्तानी लोगों को हिंदुस्तानियों से कितना प्यार है, इसे देखकर मुझे सुखद हैरानी हुई है। आज दोपहर भारत रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि मुझे यहां बहुत सारा प्यार मिला है। मैं इसे कभी नहीं भूल सकती। ऐसा लगा कि पांच दिनों का दौरा पांच सैकंड में खत्म हो गया। मीरा ने लाहौर के लोगों की तारीफ करने के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध की उम्मीद जताई।
पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने मीरा कुमार और संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में दोपहर के खाने का आयोजन किया। (भाषा)