1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. माइकल जैक्सन का घर बिकेगा
Written By भाषा

माइकल जैक्सन का घर बिकेगा

माइकल जैक्सन
FILE
पॉप शहंशाह माइकल जैक्सन के बैवेरी हिल स्थित घर को दो करोड़ 39 लाख डॉलर में बेचने का प्रस्ताव रखा गया है। जैक्सन ने इसी घर में अंतिम सांस ली थी

फोर्ब्स ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक घर को पहले साफ किया गया और फिर बिक्री के लिए रखा गया। यह घर होल्बी हिल्स के पास है जहां एल्विस प्रिस्ले और डीन मार्टिन सहित कई जानी मानी हस्तियां रहती है।

घर में 13 बाथरूम और सात कारों का एक गैरेज है। (भाषा)