मनमोहन और ओसामा से पीछे हैं गिलानी
फोर्ब्स पत्रिका द्वारा तैयार की गई दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह और अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन से पीछे हैं।67
लोगों की सूची में गिलानी को 38वाँ नंबर मिला है जो मनमोहन सिंह से दो और लादेन से एक अंक पीछे हैं।फोर्ब्स की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शीर्ष पर हैं। उनके अतिरिक्त शीर्ष पाँच की सूची में चीनी राष्ट्रपति हू जिन्ताओ, रूसी प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन, यूएस फेडरल रिजर्व अध्यक्ष बेन एस बरनानके तथा गूगल संस्थापक सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज शामिल हैं।(भाषा)