• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: हवाना , मंगलवार, 19 अप्रैल 2011 (12:49 IST)

फिदेल कास्त्रो का इस्तीफा

क्यूबा
FILE
क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से फिदेल कास्त्रो ने इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को प्रकाशित एक लेख में इस बात की पुष्टि की गई है। क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी ने आर्थिक सुधारों की कई योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है।

क्यूबाडिबेट डॉट सीयू पोर्टल पर प्रकाशित लेख में स्वयं और अपने भाई राउल कास्त्रो के पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में अनुपस्थित होने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि राउल जानते थे कि मैं पार्टी में किसी औपचारिक भूमिका को स्वीकार नहीं करूँगा।

वर्ष 1965 में पार्टी के गठन के बाद से ही फिदेल कास्त्रो (84) पाटी की केंद्रीय समिति में पहले सचिव के पद पर काम करते आ रहे थे।

फिदेल ने कहा कि उन्होंने पार्टी प्रमुख का काम अपने भाई को सत्ता हस्तांतरित करने के समय ही सौंप दी थी। फिदेल के स्वास्थ्य में वर्ष 2006 से ही गिरावट आने लगी थी हालांकि वह अभी तक पार्टी के पहले सचिव के पद पर बने हुए थे।

गौरतलब है कि सोमवार को हुए पार्टी के छठें सम्मेलन के बाद यह फैसला आया है जिसमें क्यूबा की कमजोर होती अर्थव्यवस्था को मुक्त बाजार आधारित अर्थव्यवस्था के व्यापक उपायों को अपनाए बगैर सुधारों को मान्यता दी गई थी।

गौरतलब है कि हवाना में चार दिनों के पार्टी सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधि जमा हुए थे और इस दौरान पार्टी की नई केंद्रीय समिति का चुनाव किया गया और करीब 300 आर्थिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन सुधारों में सरकारी नौकरियों में लाखों की संख्या में कटौती और कृषि क्षेत्र का विकेंद्रीकरण किए जाने के फैसले शामिल हैं।

गौरतलब है कि इनमें से कई उपायों को पिछले साल शुरू किया जा चुका हैं और इस बार कांग्रेस ने उन योजनाओं को आपैचारिक तौर पर स्वीकृति दी है। (भाषा)