• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लाहौर , मंगलवार, 30 अगस्त 2011 (16:08 IST)

पाक में दो ईद स्पेशल ट्रेनों की टक्कर

पाक में दो ईद स्पेशल ट्रेनों की टक्कर -
पाकिस्तान में ईद के अवसर पर चलाई गई दो विशेष ट्रेनें मंगलवार को लाहौर के पास टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।

लाहौर रेलवे स्टेशन के पास एक ईद स्पेशल ट्रेन को एक हादसे की वजह से रोकना पड़ा गया था, तभी पीछे से आ रही एक दूसरी ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी।

उप महानिरीक्षक (पाकिस्तान रेलवे) मुनीर अहमद चिश्ती के मुताबिक वजीराबाद जिले से आ रही बहू मेल को लाहौर स्टेशन से दो किलोमीटर पहले रोकना पड़ गया क्योंकि एक व्यक्ति ने इसके आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी।

डीआईजी ने बताया कि इसी पटरी पर पीछे से आ रही खबर मेल ने इसे टक्कर मार दी, जो पेशावर से आ रही थी। उन्होंने बताया कि टक्कर की वजह से बहू रेल के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और कई लोग घायल हो गए।

दुर्घटना में खबर मेल का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि एक यात्री और खबर मेल के चालक की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और घायलों को शहर के शालीमार एवं मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेल पटरी भी साफ कर दी गई है।

पाकिस्तानी रेलवे के महाप्रबंधक अख्तर सईद ने बताया कि दुर्घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। (भाषा)