Last Modified: यरुशलम ,
रविवार, 27 जुलाई 2014 (17:25 IST)
गाजा में भारतीय मूल के इसराइली सैनिक की हत्या
FILE
यरुशलम। फलस्तीन के गाजा पट्टी सीमा के निकट मोर्टार से की गई गोलाबारी में भारतीय मूल के 27 वर्षीय इसराइली सैनिक की मौत हो गई।
इसराइली सेना ने रविवार को कहा कि गान यावने कस्बे में भारतीय मूल के सैनिक बराक राफेल डेगोरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बीती रात उनकी मौत हो गई।
घटना के समय डेगोरकर अपनी साथी सैनिकों के साथ मौजूद थे। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को ही किया जाएगा। वे बेने-इसराइली समुदाय से ताल्लुक रखते थे। उनकी जड़ें मुंबई से जुड़ी हुई हैं।
इस सैनिक के एक रिश्तेदार ने कहा कि वह एक खुशमिजाज नौजवान था, जो हमेशा लोगों की मदद करता था। (भाषा)