1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: दुबई , बुधवार, 6 अगस्त 2014 (18:23 IST)

कुवैत में 51 भारतीयों की मौत

कुवैत
दुबई। कुवैत के भारतीय दूतावास ने कहा कि इस खाड़ी देश में पिछले महीने कुल 51 भारतीयों की मौत हुई। इसमें अप्राकृतिक परिस्थितियों में मारे गए 20 लोग शामिल हैं।

दूतावास ने एक बयान में कहा कि 31 लोगों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई। बयान के अनुसार, 44 लोगों के अवशेषों को भारत ले जाया गया जबकि सात को कुवैत में ही दफन किया गया। स्थानीय अधिकारियों ने कुवैत में मुस्लिमों और गैरमुस्लिमों के अवशेषों को दफन करने की अनुमति दी। (भाषा)