मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क , बुधवार, 29 अगस्त 2012 (19:46 IST)

अमेरिकी ने बनाया सबसे बड़ा टेनिस रैकेट

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अनेक बार अपना नाम लिखवा चुके अशरिता फरमैन ने दुनिया का सबसे बडा (50 फुट ऊंचा और 16 फुट चौड़ा) टेनिस रैकेट बनाकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। फरमैन ने बस के बराबर लंबे रैकेट के रिकॉर्ड को भारतीय मूल के अपने आध्यात्मिक गुरु श्रीचिन्मय को समर्पित किया है।

अशरिता ने अपने गुरु के 81वें जन्म दिवस की सालगिरह (27 अगस्त) के मौके पर करीब 20 साथियों की मदद से इस रैकेट को दस दिन में तैयार किया है।

अशरिता को उम्मीद है कि लकड़ी के इस रैकट को गिनीज बुक में शामिल कर लिया जाएगा। इससे पहले उसने दुनिया की सबसे बड़ी पेंसिल बनाई थी। अशरिता कुल मिलाकर 151 विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। अशरिता ने कहा कि मै साबित करना चाहता हूं कि इंसान की क्षमताएं असीमित हैं। (भाषा)