• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Tv, likable tv, television, Japan, screen, weird news
Written By
Last Updated : रविवार, 26 दिसंबर 2021 (12:42 IST)

कमाल है, इस टीवी को चाट सकते हैं आप, जापान ने बनाई लिकेबल स्‍क्रीन, चाटने पर मिलेगा फ्लेवर

कमाल है, इस टीवी को चाट सकते हैं आप, जापान ने बनाई लिकेबल स्‍क्रीन, चाटने पर मिलेगा फ्लेवर - Tv, likable tv, television, Japan, screen, weird news
दुनिया में कई तरह की टीवी होती है। लेकिन जापान में एक ऐसा टीवी बनाया है, जिसे लोग चाट सकेंगे। इसकी स्‍क्रीन लिकेबल यानी चाटने योग्‍य बनाई गई है। इसलिए इसे टेस्‍ट-द-टीवी कहा जा रहा है।

इस अनोखी किस्‍म की टीवी को जापान की मेइजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर होमेइ मियाशिता ने अपने 50 स्‍टूडेंट्स के साथ मिलकर तैयार किया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस टीवी के एक हिस्‍से में दस कैन लगे हैं। जो हाइजेनिक फिल्‍म पर खास तरह के फ्लेवर को स्‍प्रे करते हैं। यह फ्लेवर टीवी पर पेश किया जाता है, इसे दर्शक चाट सकते हैं।

यह टीवी यूजर की डिमांड पर टेस्‍ट को तैयार करती है। जैसे- टेस्टिंग के दौरान एक स्‍टूडेंट ने टीवी से स्‍वीट चॉकलेट फ्लेवर की डिमांग की।

कुछ प्रयासों के बाद टीवी प्‍लास्टिक की स्‍क्रीन पर वैसा ही फ्लेवर पेश किया। स्‍टूडेंट्स का कहना था, टीवी ने मिल्‍क चॉकलेट जैसा ही स्‍वाद पेश किया था।

इस टीवी को तैयार करने वाले प्रोफेसर होमेइ मियाशिता का कहना है, हमारा लक्ष्‍य है कि इस टीवी के जरिए लोग अपने घर में रहते हुए रेस्‍तरां के परोसे जाने वाले खाने का आनंद उठा सकेंगे। कोरोना के दौर में दुनिया थम सी गई है ऐसे में घर बैठे लोग बाहरी दुनि‍या से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।

प्रोफेसर मियाशिता ने दावा किया है कि वो ऐसा प्‍लेफार्म तैयार कर रहे हैं जहां से फ्लेवर्स को डाउनलोड किया जा सकता है। ठीक वैसे जैसे म्‍यूजिक डाउनलोड किया जा सकता है। अभी इस लिकेबल टीवी का एक प्रोटोटाइप तैयार किया गया है। जो कुछ समय बाद आम लोगों के लिए उपलब्‍ध हो सकती है।

मियाशिता का कहना है कि अगर इस टीवी को बाजार में उतारा जाता है तो इसकी कीमत 66 हजार रुपये तक हो सकती है।

प्रोफेसर मियासिता का कहना है, वो अभी दूसरे मैनुफैक्चरर्स से बात कर रहे हैं। वो चाहते हैं कि इसमें ऐसी तकनीक का इस्तेमाल हो सके कि इसके द्वारा तैयार किया गया फ्लेवर टोस्ट में डाला जा सके। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसके जरिए बावर्चियों या खाने के कारोबार में लगे लोगों को दूर बैठे ही ट्रेनिंग दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें
17 साल पहले सुनामी ने मचाई थी तबाही, हिंद महासागर ने ली लाखों जान