• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Ian Wileman, Michelle, England, Man Lives with Spiders,
Written By
Last Updated : रविवार, 12 दिसंबर 2021 (14:23 IST)

हजारों मकड़ियों के साथ घर में रहता है ये शख्‍स, वजह जानकर आ जाएगा रोना

हजारों मकड़ियों के साथ घर में रहता है ये शख्‍स, वजह जानकर आ जाएगा रोना - Ian Wileman, Michelle, England, Man Lives with  Spiders,
लिवरपूल में रहने वाली 53 वर्षीय इयान विलिमैन की 37 वर्षीय पत्नी मिशैल की साल 2016 में गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी। उन्हें इंफ्लूएंजा वायरस और स्कार्लेट फीवर के चलते उन्हें सेपसिस हो गया जिसके कारण वो मरने के कगार पर आ गईं। इस मौके पर इयान को अपनी जिंदगी का सबसे दुखद फैसला लेना पड़ा। उन्हें अपनी पत्नी का लाइफ सपोर्ट खत्म करने का निर्णय लेना पड़ा जिसके बाद वो बिल्कुल टूट गए।

पत्नी की मौत के बाद वो और उनका 8 साल का बेटा बिली बिल्कुल अकेले हो गए थे। तब इयान को अपनी मकड़ियों का ध्यान आया। दरअसल, इयान को काफी कम उम्र से मकड़ी पालने का शौक था। वो घर में कई मकड़ियां डिब्बों में कर के पालते थे।

शुरुआती वक्त में जब वो और मिशेल, जो खुब पेशे से टीचर थीं, टीचिंग कोर्स कर रही थीं तब दोनों की मुलाकात हुई थी। तब उन्होंने मिशैल को अपने मकड़ियों के शौक के बारे में बताया था। तब मिशैल इंप्रेस हुई थीं। पत्नी की मौत के बाद इयान ने बताया कि मकड़ियों ने दोनों को उस दुख से निकलने में बहुत मदद की।

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बिली को भी मकड़ियों का बहुत शौक है। 1000 मकड़ियों में से 80 तो उसने अपनी पॉकेट मनी से खरीदी हैं।

इयान ने बताया कि जब पत्नी की मौत हुई तब वो काफी डिसटर्ब थे। वो मकड़ियों की देखभाल भी नहीं कर पाते थे। उस वक्त जब एक दिन उन्होंने मकड़ियों के कमरे में देखा तो दो की मौत हो चुकी थी। तब उन्हें ध्यान आया कि उन्होंने पानी नहीं दिया था।

इसके बाद से उन्होंने अपना पूरा ध्यान उनपर लगा दिया। इयान ने कहा कि जब आप पर हजार मकड़ियों की जिम्मेदारी हो तब आपको खुद की देखभाल भी करनी पड़ती है और उनका ध्यान रखना पड़ता है। अब वो मकड़ियां ही उनकी जिंदगी हैं और उन्हें पालते वक्त इयान को लगता है जैसे वो मिशैल के साथ हैं।
ये भी पढ़ें
जयपुर में राहुल ने कहा, मैं हिन्दू हूं, हिन्दुत्ववादी नहीं, बताया क्या है दोनों में अंतर?