शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Haryana Lok Sabha Elections Voter
Written By

हरियाणा में 5910 ऐसे मतदाता, जिनकी उम्र 100 के पार

हरियाणा में 5910 ऐसे मतदाता, जिनकी उम्र 100 के पार - Haryana Lok Sabha Elections Voter
चंडीगढ़। हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनावों में प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 5 हजार 910 ऐसे मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनकी आयु 100 वर्ष या इससे अधिक है।
 
राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाशित की गई मतदाता सूचियों के अनुसार करनाल विधानसभा में 100 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के सर्वाधिक 553 मतदाता हैं तथा पंचकूला में इनकी संख्या 111 है जो अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में सबसे कम हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में 90 से 99 वर्ष आयु वर्ग के 89 हजार 711 मतदाता हैं। इनमें सर्वाधिक 7946 मतदाता भिवानी में और सबसे कम 1436 मतदाता पंचकूला में हैं। 
 
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 3 लाख 68 हजार 494 नए मतदाता शामिल किए गए हैं। इन सूचियों से 85 हजार 613 मतदाताओं के नाम हटाए भी गए हैं। 60 हजार 995 मतदाताओं के नामों में अशुद्धियों को सही किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि अभी भी यदि किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो अपना पंजीकरण या अपने नाम तथा विवरणों में शुद्धि करा सकते हैं। इसके लिए उनकी सुविधार्थ टोल फ्री नम्बर 18003361950 स्थापित किया गया है। इसके अलावा मतदाता अपने जिले में वोटर हैल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर एवं एसएमएस के माध्यम से मतदाता पंजीकरण फॉर्म की स्थिति और मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
चोरी हुए राफेल डील से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात, वकील और समाचार-पत्र पर गिर सकती है गाज